हम और आप सभी ने शादी के तरह तरह के कार्ड देखे होंगे...जिनके अन्दर शादी का तमाम व्योरा दिया होता है...लेकिन कुछ खास लोगों के कार्ड अनोखे होते है...सोचिये अगर टल्ली चंद की शादी होगी तो उसके शादी का कार्ड कैसा होगा....एक दिन नेट की दुनिया में भटकते हुए में भी एक टल्ली चंद के अनोखे शादी के कार्ड से टकरा गया...सोचा आप लोगों से भी उस कार्ड को शेयर किया जाये....
तो ये रहा टल्ली चंद की शादी का कार्ड.....
माँ दारू देवी की असीम अनुकंपा से पूरे नशे मे टुन्न होकर हुक्के के सनिध्य में हमे आज हर्षित होने का अवसर मिला है क्योंकि हमारी बिगड़ी औलाद..........
चिरंजीव - टल्ली चंद
कुपुत्र श्री - MARLBORO
तथा:
सौ. - बीडीकुमारी [DETAINED]
कुपुत्री श्री - GOLD FLAKE ...
विवाह बंधन में बँधने जा रहे है...आप सभी से अनुरोध है की इस पावन अवसर पर पधारे और भरपूर उत्पात मचाकर अपनी उपस्थिति को सार्थक बनाएँ...बारात ब्यावर की "देसी दारू की भट्टी" से निकलकर निकटवर्ती "अँग्रेज़ी शराब की दुकान" की ओर रात 1 बजे के बाद प्रस्थान करेगी......
पान - सुपारी :-- मेरे भैया की शादी में ज़लूल-ज़लूल आना...........
स्वागतोत्सुक:
WILLS, ULTRA MILD, ROYAL STAG, GREEN LABEL, JOHNNY WALKER
दर्शनाभिलाशी:
OLD MONK, 8 PM, Mc DOWEL, THUNDERBOLT, HAYWARD 5000
विनीत:
भांग, ठंडई, ५०२ पताका छाप बीडी, तिरंगा
....बोलो टल्ली महाराज की जय....
Saturday, 13 March 2010
टल्ली चंद की शादी का कार्ड.....
Posted by
संकेत पाठक...
at
03:14
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिठयहां क्लिक किया है। आप à¤ी टिप्पणी दें।
Labels:
हसगुल्ले
Thursday, 7 January 2010
कमाल खान...युवा पत्रकारों का भगवान्

वैसे तो हर अच्छे रिपोर्टर में कोई न कोई खूबी होती है लेकिन कमाल खान की एक नहीं बल्कि कई खूबियाँ है. उनकी शानदार स्क्रिप्ट और जानदार पीटीसी का लोहा केवल पत्रकारिता जगत ही नहीं बल्कि वो लोग भी मानते है, जिनका मीडिया से कोई सरोकार नहीं है...यहाँ पर अगर में कमाल खान की पीटीसी का जिक्र न करूं तो ये लेख अधूरा माना जायेगा...हिंदी टीवी पत्रकारिता में पीटीसी का अहम् रोल माना जाता है बल्कि यूँ कहे की पीटीसी स्टोरी की जान होती है, तो गलत नहीं होगा. रवीश कुमार, विजय विद्रोही, कुमार विक्रांत आदि ऐसे कई नाम है जिनकी पीटीसी शानदार होती है...लेकिन इन सबके बीच कमाल खान पीटीसी के मामले में महाराजा है...ऐसा केवल में नहीं कह रहा हूँ जबकि कई टीवी चैनल के रहनुमा ऐसा मानते है...न्यूज़ २४ के मेनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम के मुताबिक वो रिपोर्टर की काबिलियत उसकी पीटीसी से मानते है और इस मामले में कमाल खान देश के अव्वल रिपोर्टर है...पीटीसी के अलावा कमाल की स्क्रिप्ट भी लोगों के दिलों को छू जाती है. उनका स्टोरी करने का अंदाज़ भी अलग होता है. कमाल खान की बुंदेलखंड के किसानों पर की गयी स्टोरी हो या बसपा की मुखिया बहनजी पर की गयी स्टोरी हो, सभी अपने आप में निराली थी...मदर डे पर की गयी उनकी स्टोरी और पीटीसी मेरे जहन में आज भी जीवित है...उसमे माँ के ऊपर की गयी पीटीसी का यहाँ जिक्र करूंगा...
''माँ तो जिस्म में सांसों सी रहती है,
लहू बनके रगों में बहती है,
जिन्दगी बनके हमारे दिलों में धड़कती है,
यक्ष ने युधिष्ठिर से यही पूंछा था...की इस धरती से बड़ी कौन
युधिष्ठिर ने कहा की माँ..
क्योंकि माँ इस धरती से ही बड़ी नहीं, बल्कि इस पूरी कायनात से भी बड़ी है''
ये सोच केवल कमाल खान की ही हो सकती है...
जिन्दगी बनके हमारे दिलों में धड़कती है,
यक्ष ने युधिष्ठिर से यही पूंछा था...की इस धरती से बड़ी कौन
युधिष्ठिर ने कहा की माँ..
क्योंकि माँ इस धरती से ही बड़ी नहीं, बल्कि इस पूरी कायनात से भी बड़ी है''
ये सोच केवल कमाल खान की ही हो सकती है...
ये तो थी कमाल खान जैसी हस्ती पर चंद लायनें...वहीँ दूसरी तरफ अगर हम आज के युवा पत्रकारों की बात करें तो उनमे से ५० फीसदी ऐसे लोग है जिन्हें पीटीसी और स्क्रिप्ट के सही मायने भी नहीं पता..कैमरे पर दिखने के लिए कुछ भी कह देना उनके लिए पीटीसी है.. वही कितने ऐसे भी है जिन्हें २-३ साल रिपोर्टिंग करते हो गया लेकिन कमाल खान जैसे पत्रकारों का नाम तक नहीं जानते...खैर जो भी हो कमाल जैसे लोग कम ही पैदा होते है और हम जैसे युवा पत्रकारों के लिए वो सदा एक आदर्श है...थे और आनेवाले कई सालों तक रहेंगे.
Posted by
संकेत पाठक...
at
08:41
आपका क्या कहना है??
3 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिठयहां क्लिक किया है। आप à¤ी टिप्पणी दें।
Labels:
मीडिया
Subscribe to:
Posts (Atom)