मेरे नजरिये से ब्लॉग लिखना उतना कठिन काम नहीं है जितना उसकी समस्याओं से निपटना॥आये दिन हम सब को ब्लॉग से जुडी छोटी बड़ी समस्याएँ आती रहती है। ऐसी ही एक छोटी सी समस्या मेरे ब्लॉग में भीआ गयी है। मै चिटठाजगत के महानुभावों से इस समस्या का निदान करने की चेष्टा कर रहा हु, कृपया उचित मार्गदर्शन करें॥
दरअसल कुछ दिन पहले मुझे अपने ब्लॉग पर एक्सपेरिमेंट करने की सूझी...बहुत समय से लोगों को नयी नयी थीम लगाते देख रहा था, सोचा ऐसा ही कुछ में भी करूँ। मगर वो कहते है न की अध जल गघरी छलकत जाये और मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, अधुरा ज्ञान लेकर मैंने भी थीम बदलने की कोशिश कर डाली, हालाँकि इसमें मै कुछ हद तक सफल भी हो गया था लेकिन कहते है की जब समय ख़राब होता है तो बनता काम भी बिगड़ जाता है॥वो HTML जैसा कुछ होता है, उसे बार बार बदलने से मेरा कमेन्ट साफ़ दिखना बंद हो गया. जब आप लोग कमेन्ट करने जायेंगे तो खुद आपको दिखाई दे जायेगा.
काफी दिनों से उसे ठीक करने का असफल प्रयास कर चूका हू, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाया..मै ब्लॉगजगत में एक अदना सा लिक्खाड़ हूँ सो इस बारे में कुछ कम जानता हूँ...अब ये कमेन्ट बॉक्स मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा, सो थक हार कर आप लोगों से मदद की गुहार कर रहा हूँ....कृपया कमेन्ट कर मुझे उचित मार्गदर्शन करने की कोशिश करें...मै आप सब का तहे दिल से आभारी रहूँगा...
Wednesday, 8 July 2009
चिट्ठाजगत कृपया मेरी समस्या का भी समाधान करें....
Posted by
संकेत पाठक...
at
09:40
आपका क्या कहना है??
10 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिठयहां क्लिक किया है। आप à¤ी टिप्पणी दें।
Labels:
समस्या
Subscribe to:
Posts (Atom)